नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती
हिमखबर डेस्क
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली ने नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सात का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimse&ams.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट 21 अगस्त 2024 को शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है।
एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेंट्स के पास बीएससी नर्सिंग(ऑनर्स),बीएससी नर्सिंग, बीएससी(पोस्ट सर्टिफिकेट) या पोस्ट बेसिक बीएससी में नर्सिंग की डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा नर्स और मिडवाइफ के रूप में स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिलिंग में पंजीकृत होना भी आवश्यक है।
आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकत आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। फॉर्म भरने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैडिंडेट्स की फीस 3000 रुपए,एससी-एसटी वर्ग के लिए 2400 रुपए और पीडब्ल्यू वर्ग के लोग नि:शुल्क आवेदन कर सकेंगे।