नवीन चैाहान – नई दिल्ली/साहिबाबाद
8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइलन में यंग फ्रैंडस क्लब ने टेलीफंकन क्लब को 66 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यंग फ्रैंडस क्लब के बल्लेबाजों से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 40 ओवर में टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर (359) बनाया।
साहिल टाडाने 116, आर्यन कपूर ने 102, सकलेन हैदर (45) व स्नेशीष शाह ने 56 रनों की पारी खेली। सिद्धांत बंसल ने 73 रन देकर 2 विकेट लिए। 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टेलीफंकन क्लब 35.1 ओवर में 294 रनों पर सिमट मैच 66 रनों से गंवा बैठी।
योगेश नागर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों की पारी खेली। जतिन कुमार ने 76 रनों का योगदान दिया। आर्यन कपूर ने 21 रन देकर 4 व विशाल चैाधरी ने 21 रन देकर 4 विकेट लिए। आर्यन कपूर को शानदार आलराउंड खेल के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
यंग फ्रैंडस क्लब: 6/359 ओवर 40, साहिल टाडा 116, आर्यन कपूर 102, स्नेशीष शाह 56, सकलेन हैदर 45, सिद्धांत बंसल 2/73
टेलीफंकन क्लब: 10/294 ओवर 35.1, योगेश नागर 100, जतिन कुमार 76, आर्यन कपूर 4/21, विशाल चैाधरी 4/38