Home खेल-जगत राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: यंग फ्रैंडस क्लब की आसान जीत में तुल्हा असरफ व साहिल टाडा का शानदार प्रदर्शन

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: यंग फ्रैंडस क्लब की आसान जीत में तुल्हा असरफ व साहिल टाडा का शानदार प्रदर्शन

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली/साहिबाबाद

8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में यंग फ्रैंडस क्लब ने नोएडा वंडर्स को तुल्हा असरफ नाबाद 78 व साहिल टाडा के 61 रनों की बदौलत आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। टाॅस जीतकर पहले खेलते हुए नोएडा वंडर्स की पूरी टीम 34.3 ओवर में 173 रनों पर सिमट गई।

अतुल त्यागी 38, कुशाग्र शर्मा 29 व दुष्यंत राघव ने 23 रनों की पारियां खेलीं। सिंकदर व विशाल चैाधरी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट लिए।

जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य यंग फ्रैंडस ने आसानी से 23.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तुल्हा असरफ ने नाबाद 78 व साहिल टाडा ने 61 रनों की पारी खेली।

शिवा चैाहान व सिद्धार्थ जैन ने एक-एक विकेट लिए। तुल्हा असरफ को स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच वी. के. गर्ग द्वारा दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

नोएडा वंडर्स: 10/173 ओवर 34.3, अतुल त्यागी 38, कुशाग्र शर्मा 29, दुष्यंत राघव 23, सिंकदर 2/25, विशाल चैाधरी 3/46, दिव्यांस शर्मा 2/37

यंग फ्रैंडस क्लब: 2/174 ओवर 23.4, तुल्हा असरफ नाबाद 78, साहिल टाडा 61, शिवा चैाहान 1/11, सिद्धार्थ जैन 1/28

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here