Home खेल-जगत एक तरफा जीत के साथ यंग फ्रैंडस क्लब की यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री

एक तरफा जीत के साथ यंग फ्रैंडस क्लब की यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री

0

Image

दिल्ली – नवीन चौहान

साहिबाबाद, मोहन नगर में खेले जा रहे प्रथम यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में यंग फ्रैंडस क्लब ने आसानी से पेलिकन क्रिकेट एकेडमी को 47 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पेलिकन क्रिकेट एकेडमी ने टास जीतकर यंग फ्रैंडस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

यंग फ्रैंडस क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। सूर्याशं शर्मा ने 60, साहिल टेडा ने 36 और संजीव सोनी (30 अविजित)  व हरि शंकर (26 अविजित) ने टीम के लिए उपयोगी पारी खेलीं। गवनीश खुराना ने 38 रन देकर 3 और जतिन कादियान ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए।

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेलिकन क्रिकेट एकेडमी यंग फ्रैंडस क्लब की शानदार गेंदबाजी के सामने 37.3 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई और मैच 47 रन से गंवा बैठी। भास्कर भल्ला ने अविजित 49, आदित्य लाल (27) और रजनीश दादर (22) ही यंग फ्रैंडस क्लब के गेंदबाजों के सामने कुछ संघर्ष दिखा पाए।

यंग फ्रैंडस की तरफ से सिद्धांत डोगरा ने 8 ओवर में 48 रन देकर 4, सभय चढ्ढा ने 57 रन देकर 3 विकेट लिए । युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर आयुष चैाहान बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर मात्र 10 रन देकर 1 विकेट लिया। सिद्धांत डोगरा को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच दिया गया। फाइनल मैच यंग फ्रैंडस क्लब और टीएनएम के मध्य शनिवार को खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर:

यंग फ्रैंडस क्लब: 8/237 ओवर 40, सुर्यांश शर्मा 60, साहिल टेडा 36, संजीव सोनी 30 अविजित, हरिशंकर 26 नाबाद, जतिन कादियान 3/36, गवनीश खुरपना 3/38

पेलिकन क्लब: 10/191, ओवर 37.3, भास्कर भल्ला 49 नाबाद, रजनीश दादर 22, सिद्धांत डोगरा 4/48, सभय चढ्ढा 3/57, आयुष चैाहान 1/10