
हिमाचल के बल्लेबाजों का भी शानदार प्रदर्शन, प्रशांत चैापड़ा ने खेली 137 रनों की पारी
दिल्ली – नवीन चौहान
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हिमाचल प्रदेश की टीम ने हरियाणा को उन्हीं के घर में मात्र 20.4 ओवर में 46 रनों पर समेट दिया।
टाॅस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हरियाणा के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुआ और पूरी टीम मात्र 20.4 ओवर में 46 रनों पर सिमट गई।
हरियाणा के लिए निशात संधु ने 19 रनों की पारी खेली। हिमाचल के लिए वैभव अरोड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 देकर 4 विकेट लिए, सिद्धार्थ शर्मा ने 3, ऋषि धवन 1 और के. डी.सिंह ने 2 विकेट लिए।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल ने प्रशांत चैापड़ा के शानदार शतक (173), राघव धवन के अविजित 86 रनों की मदद से 1 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना दिये। हरियाणा के लिए एकमात्र गिरने वाला विकेट सी. के.विश्नोई ने लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
हरियाणा:
पहली पारी 10/46, निशांत संधु 19, वैभव अरोड़ा 4/15, सिद्धार्थ शर्मा 3/12, के.डी. सिंह 0/2
हिमाचल प्रदेश:
पहली पारी: 1/246, प्रशांत चैापड़ा 137, राघव धवन अविजित 86, ए. आर. कलसी नाबाद 15
