
मंडी – अजय सूर्या
भारतीय जनता मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री बीर सिंह भारद्वाज की अगुवाई में नर्सरी प्रशिक्षित संघ मंडी ने एनटीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चुनाव आयोग से अनुमति ली जाने के लिए राज्यपाल को एडीसी के माध्यम से ज्ञापन भेजा.
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री वीर सिंह भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 23 सितंबर 2022 को 4784 पदों को भरने की मंजूरी कैबिनेट से दी थी और उसके उपरांत 28 सितंबर को भर्ती प्रक्रिया को आरंभ करने के लिए एक अधिसूचना भी जारी की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक इन पदों को नहीं भरा गया है।
नर्सरी प्रशिक्षित संघ की जिलाध्यक्ष निशा सैनी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ और नर्सरी प्रशिक्षित संघ शिक्षा विभाग से मांग करता है कि प्राथमिक पाठशाला में नर्सरी कक्षा में बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों के पदों को जल्द नियुक्त किया जाए जिससे नर्सरी में पढ़ने वाले हजारों बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके।
उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया है कि शिक्षा विभाग को अतिशीघ्र आदेश करवाए जाए और एनटीटी की भर्ती के लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली जाए।
