मंडी. हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण में युवा चेहरे चुनकर आ रहे हैं. पिछले पंचायत चुनाव में मंडी जिला के सराज क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत थरजून से जबना चौहान चुनकर आई थी. जबना चौहान को उस वक्त देश की सबसे युवा सरपंच होने का खिताब मिला था, जब जबना चौहान बतौर पंचायत प्रधान चुनी गई थी तो उस वक्त उसकी उम्र 22 थी, लेकिन अब जबना के इस रिकार्ड को सराज क्षेत्र के तहत आने वाली कल्हणी पंचायत की निवासी खीरामणी ने तोड़ दिया है.
खीरामणि ने तोड़ा रिकॉर्ड
खीरामणी 21 साल 10 महीने की उम्र में बतौर सरपंच चुनकर आई हैं. अभी तब खीरामणी को सबसे युवा सरपंच होने तमगा मिल रहा है. खीरामणी की जन्म तिथि 12 मार्च 1999 है. इस हिसाब से खीरामणी की वर्तमान आयु 21 वर्ष 10 महीने बनती है. जबना चौहान की जन्म तिथि 21 जनवरी 1994 है. साल 2016 में जब जबना पंचायत प्रधान चुनकर आई थी तो उस वक्त जबना की आयु 22 साल खी. इस हिसाब से देखा जाए तो खीरामणी युवा सरपंच के रूप में चुनकर आई है।