HRTC के चालक शर्मा चंद ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में जीता सिल्वर मैडल

42
--Advertisement--

HRTC के चालक शर्मा चंद ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में जीता सिल्वर मैडल

----Advertisement----

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

हिमाचल प्रदेश की कबड्डी टीम ने नोएडा में आयोजित मास्टर गेम्स अंडर-40 नेशनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल (रजत पदक) जीता।

इस विजयी टीम का हिस्सा एचआरटीसी नाहन डिपो के चालक शर्मा चंद भी रहे, जिन्होंने प्रदेश और विभाग का नाम रोशन किया। शर्मा चंद एचआरटीसी से एकमात्र खिलाड़ी थे, जबकि बाकी टीम के सदस्य अन्य विभागों से संबंधित थे।

फाइनल मुकाबले में हिमाचल टीम का सामना महाराष्ट्र से हुआ, जिसमें हिमाचल ने दमदार खेल दिखाते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।

शर्मा चंद हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के नाया पंजोड़ गांव के रहने वाले हैं। बचपन से ही उन्हें कबड्डी का गहरा शौक रहा है और वह जिला स्तर के विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह पहला मौका था जब उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेलते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

शर्मा चंद की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर एचआरटीसी परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। एचआरटीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here