HRTC का भीगने वाला सफर, मेघ बरसे तो टपकने लगी बस की छत, छाता खाेलकर सफर करते दिखे यात्री

--Advertisement--

बारिश में बस के वाइपर भी नहीं चले, छत टपकी तो यात्रियों ने खोले छाते, सीटें गीली होने के कारण भी लोगों को हुई परेशानी

मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल पथ परिवहन निगम की लंबे रूट की बसें भी यात्रियों के लिए परेशानी बन गइ हैं। बस की छत से पानी टपक रहा है और बारिश में शीशा साफ करने के लिए लगाए वाइपर भी नहीं चल रहे हैं, जो पहाड़ी क्षेत्र में खतरनाक साबित हो सकता है।

सुंदरनगर डिपो की यह बस दोपहर सुंदरनगर से अंबाला जा रही थी। तेज बारिश के बीच बस की छत से लगातार पानी टपकता रहा, इस दौरान यात्री छाता खोलकर और खड़े रहकर सफर करने को मजबूर हो गए। सीटें इतनी ज्यादा भीग गईं कि उन पर बैठा नहीं जा रहा था।

यात्री बस में छाता खोलकर सफर करने को मजबूर हुए। छाता खोलने से आसपास बैठे लोगों को भी परेशानी हो रही थी, क्योंकि छाते से पानी उन पर पड़ रहा था। सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि बस का शीशा साफ करने वाला वाइपर भी काम नहीं कर रहा था, जिससे चालक को आगे देखने में दिक्कत हो रही थी।

ऐसे में पहाड़ी सड़कों पर चलती बस में सुरक्षा खतरे में पड़ गई। बारिश इतनी तेज थी और वाइपर चल नहीं रहा था। सामने देखना भी मुश्किल हो रहा था।

सवारियों के बोल

सवारियों का कहना था कि लंबे रूट पर भी निगम खटारा बसों को भेज रहा है। जहां एक ओर किराये में बढ़ोतरी करने में निगम देर नहीं लगता, वहीं सवारियों को सुविधा की बारी आती है तो टपकती बस में अंबाला तक का सफर करवाया जा रहा है। सवारियों ने निगम से मांग की है कि लंबे रूटों सहित अन्य जगह जाने वाली बसों की पूरी जांच के बाद ही भेजा जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...