नवीन चैाहान – नई दिल्ली
सिद्धार्थ 4/46 व नैतिक विज 101 रन की बदौलत दिल्ली क्रिकेट क्लब ने तिलक नगर कोल्टस 7 विकेट से हरा दिया। तिलक नगर कोल्टस की पूरी टीम 31.3 ओवर में 184 रनों पर सिमट गई।
हर्ष भाटी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों पर 16 चैाकों व 7 छक्कों की बदौलत 131 रनों की पारी खेली। सिद्धार्थ ने 46 रन देकर 4 व केशव दुआ ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए।
184 रनों का लक्ष्य दिल्ली क्रिकेट क्लब ने 33.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नैतिक विज ने 101 व आर्यन शर्मा ने नाबाद 56 रन की पारियां खेलीं। विभोर पाण्डे ने 14 रन देकर 1 विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
तिलक नगर कोल्टस: 10/184 ओवर 31.3, हर्ष भाटी नाबाद 131, सिद्धार्थ 4/46, केशव दुआ 3/22
दिल्ली क्रिकेट क्लब: 3/188 ओवर 33.5, नैतिक विज 101, आर्यन शर्मा नाबाद 56, विभोर पाण्डे 1/14