डीडीसीए लीग में आयुष चैाहान, अक्षय सैनी और साहिल टाडा का शानदार प्रदर्शन

80
--Advertisement--

Image

----Advertisement----

दिल्ली – नवीन चौहान

लेफ्ट आर्म स्पिनर आयुष चैाहान 5/27, अक्षय सैनी 120 और साहिल टेडा नाबाद 89 के शानदार पद्रर्शन की बदौलत यंग फ्रैंड क्लब ने गुश क्लब को 194 से रौंद कर लगातार दूसरी जीत हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग फ्रैंडस क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 315 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। अक्षय सैनी ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेलते हुए 120 रनों की शानदार पारी खेली।

साहिल टाडा ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली। गुश क्लब की ओर से अतुल ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए। 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुश क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 28 ओवर में मात्र 121 रनों पर ढेर हो गई।

आयुष चैाहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट लिए, मयंक रावत ने 20 रन देकर 2 और सूर्यांश शर्मा ने 14 रन देकर 1 विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोर :

यंग फ्रैंड क्लबः 4/315 ओवर 40, अक्षय सैनी 120, साहिल टाडा नाबाद 89, सिद्धार्थ शर्मा 28, अतुल 2/48

गुश क्लब: 10/121, ओवर 28, पमुष्पराज साहू 21, आयुष चैाहान 5/27, मयंक रावत 2/20, सूर्याशं शर्मा 1/14

--Advertisement--