शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बुधवार को छह मकान आग में जलकर खाक हो गये। घटना में एक महिला की मौत हुई है। पुलिस ने इस बारे में बताया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर ने बताया कि जिले के कोटखाई इलाके में फनेल गांव में हुई घटना में बिमला देवी की मौत हो गयी। आग उनके मकान में लगी और फिर आस-पास के अन्य मकानों में फैल गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है।