कांगड़ा भाजपा में बगावत, पवन काजल के खिलाफ खोला मोर्चा, जिप अध्‍यक्ष बोले, स्‍वागत है टिकट नहीं

--Advertisement--

Image

बैठक के दौरान भाजपाइयों ने कहा; कांग्रेस से इंपोर्ट कैंडीडेट को टिकट दिया, तो अपना प्रत्याशी उतारेंगे।

हिमखबर – डेस्क

पवन काजल को टिकट देने के मसले पर मंडल भाजपा बगावत पर उतर आई है। चेतावनी दी गई है कि हाईकमान इस पर फैसला ले की भाजपा का टिकट कांगड़ा क्षेत्र से दल बदलू को नहीं बल्कि निष्ठावान कार्यकर्ता को ही दिया जाएगा, अन्यथा विरोध होगा।

ऐसे में भाजपा आलाकमान के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है । कांगड़ा में आयोजित बैठक में पार्टी की स्थानीय लीडरशिप के तेवर तीखे थे।

सभी का एक ही मत था कि पवन काजल को भाजपा का टिकट न दिया जाए और कांगड़ा क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाया जाए।

बैठक में शामिल जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी, भाजपा प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी, संजय चौधरी, चौधरी सुरेंद्र काकू, नीतू दमीर, रेखा चौधरी, पवना चौधरी, मंडल अध्यक्ष व प्रकाश सोनी सहित करीब 200 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

बैठक में कहा गया कि अगर हाईकमान पवन काजल को भाजपा का टिकट देता है, तो उनका प्रत्याशी अलग से चुनाव में खड़ा होगा। ऐसे में पार्टी में विकट स्थिति पैदा हो गई है।

पहले भाजपा के स्थानीय लीडरशिप पवन काजल के अभिनंदन समारोह में शामिल न हुई अब इस लीडरशिप ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं।

भाजपा प्रदेश सचिव विरेंद्र चौधरी का कहना है कि इस मसले पर भाजपा कांगड़ा मंडल को विश्वास में नहीं लिया गया।

उनका कहना है कि पार्टी के निष्ठावान कर्मठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी को खड़ा करने में मेहनत की है अपना पसीना बहाया है।उसी कार्यकर्ताओं में से किसी को टिकट मिले उनका कहना है कि पैराशूट से आए व्यक्ति को टिकट देने का विरोध होगा।

स्वागत है, टिकट नहीं

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ का कहना है कि पवन काजल पार्टी में आए उनका स्वागत है, लेकिन टिकटार्थी बनकर नहीं आने देंगे। भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता प्रत्याशी होगा उसे विधानसभा में पहुंचाया जाएगा।

ठेकेदारी को बढ़ावा

चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि पवन काजल का कार्यकाल काले अध्याय के रूप में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा विधायक पवन काजल ने ठेकेदारी करने को ज्यादा तवज्जो दी है।

गुटबाजी करेंगे खत्म

कुलभाष चौधरी ने कहा कि अगर पवन काजल को टिकट दी गई, तो मंडल का अपना प्रत्याशी होगा बैठक में गुटबाजी खत्म करने की बात भी कही।

कार्यकर्ताओं को दें मौका

मंडल अध्यक्ष सतपाल सैणी ने बताया कि समर्पण की भावना से भाजपा में वर्षों से कार्य करने वाले कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...