कुल्लू – आदित्य
हिमाचल कौशल विकास निगम की ओर से तकनीकी कार्यों में प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर होगा, जिसमें देशभर की 10 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां विभिन्न ट्रेड में 500 से अधिक किस्म की जॉब के लिए भर्ती करेंगी।
रोजगार मेले का आरंभ प्रात: 11 बजे साडा इंडोर स्टेडियम में आए हुए युवाओं को पंजीकरण एवं अल्पाहार कूपन के वितरण के साथ होगा। इसके बाद मु यातिथि का आगमन एवं स्वागत तथा इसके पश्चात मु यातिथि द्वारा नियोक्ता कंपनियों के विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया जाएगा।