
चम्बा – भूषण गुरुंग
मेल पंचायत और भोटन के बीच मैं 2 नदियां हैं और बीच मैं रणजीत सागर डैम और एक भी नदी पर एक भी पूल नही है जिससे की पंचायत से जुड़ पाना भी मुुश्किल है।
पंचायत के काम तो इस वार्ड मे होते है, पर साथ मै लगता हैं, पंजाब, जम्मू – कश्मीर और तुनुहट्टी और अपनी पंचायत की तरफ 2 नदियां, जिससे की कोई ऐसा रास्ता नही है, जिसमे खच्चर तक भी आ सके।
पूरे भारत मे डेवलमेंट के काम हो रहे है और हिमाचल मे भी, परंतु आज आज़ादी के 75 साल बाद भी लोग रोड से और सरकार की अनेक मूलभुत सुविदाओ से वंचित है।
भोटन वार्ड के लोगो को द्वालगडंगा से जो रोड बन रहा था, वहीं पूरे इलाके को रोड से जोड सकता है, परंतु वह रोड केवल शमब्बर तक बना आगे नही बना जोकि भोटन से कुछ ही किलोमी दूर है।
सरकार ने बहुत सालो मे लोगो से बहुत वादे भी किए, इस साल रोड पहुंचा देगें, परन्तु सब जूठे वादे थे। आज तक कोई इस इलाके का जायजा लेने भी नहीं आया।
मे सरकार से पूछना चाहता हु? अगर कोई प्रेग्नेट है, कोई बुजुर्ग बीमार है, तो हम उससे हॉस्पिटल तक कैसे ले जाए? पंचायत की तरफ डैम और नदियां दूसरी तरफ और स्टेट? जिस तरह से हिमाचल सरकार रोड तो बना नी रही, तो इन लोगो की जान का जिमेवार कोन है?
2017 मै लोगो ने रोड के लिए जोरदार प्रदर्शन किया था। पर उस समय भी हमारी बात सुनी नही गई। तो लोग कितने सालो से इस समस्या से लोग जूझ रहे है।
तो जब तक हमें एंबुलेंस रोड की सुविधा नहीं दी जाती, हम baycott का ऐलान करते है। हम चुनाव का बहिष्कार करते है।
