
कुल्लू,20 जून – आदित्य
जनपद में ऑनलाइन लॉटरी जीतने के नाम पर महिला ठगी का शिकार हुई है। जानकारी के अनुसार महिला को ऑनलाइन शॉपिंग एप्प की तरफ से साढ़े 9 लाख की लॉटरी लगने के संदर्भ में डाक द्वारा एक पत्र भेजा गया। जिसमें व्यक्ति ने लॉटरी का धन प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध करवाया।
नंबर के माध्यम से महिला ठग के संपर्क में आ गई और महिला ने पंजीकरण सहित अलग-अलग शुल्क के नाम पर पौने 4 लाख जमा करवाए। ठगी का अहसास होने पर महिला ने पुलिस थाना केलांग में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
लाहौल स्पीति पुलिस ने ठगी का शिकार हुई महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
