लंज/कांगड़ा – निजी संवाददाता
लंज के साथ लगते पीरविंदली में होने वाला बार्षिक पीर वावा का मेला आज सोमवार को होगा।
मेला कमेटी प्रधान त्रिलोक सिंह ने जानकारी देते हुए वताया कि मेले का मुख्य अर्कषण दंगल होता है। जिसमें काफी प्रदेशों से पहलवान आते है और अपनी अपनी कुश्तियों का जोहर दिखाते है।
इस वार के दंगल के दौरान वडी माली के लिए मेला कमेटी ने 51 हजार रूपये का इनाम रखा है और भी कुश्तियों करवाई जाएंगी। जिसकी इनामी राशी दंगल के दौरान निर्धारित की जाऐगी।