राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे एसडीएम कांगड़ा

--Advertisement--

Image

कांगड़ा – राजीव जसवाल

आज कांगड़ा के प्रतिष्ठित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया।
संस्थान के इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम कांगड़ा आईएएस नवीन तंवर पहुंचे।

संस्थान में पहुंचने पर प्रिंसिपल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा संजीव कुमार गौतम द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

इस मौके पर प्रिंसिपल संजीव कुमार गौतम द्वारा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा की उपलब्धियों बारे मुख्य अतिथि को बताया गया।

उनके द्वारा संस्थान की विस्तृत जानकारी मुख्य अतिथि को दी गई। संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गई।

मुख्य अतिथि एसडीएम कांगड़ा ने अपने संबोधन के दौरान इस संस्थान द्वारा छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।

मुख्य अतिथि एसडीएम कांगड़ा ने अपने संबोधन के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा के महत्व बारे बताया। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी का बोलबाला है।

कोई भी व्यक्ति जो तकनीकी शिक्षा को अपनाता है आज के वर्तमान समय में उसका भविष्य उज्जवल है बशर्ते उसमें कुशलता की कमी ना हो। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ सोशल मीडिया का भी उचित उपयोग करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षणार्थी का कुशल होना बहुत आवश्यक है अतः उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि तकनीकी शिक्षा में थ्योरी से अधिक प्रैक्टिकल का महत्व होता है। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को ऐसी शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जिससे वह थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल कार्य में भी निपुण हो।

उन्होंने कहा वर्तमान समय में भारतवर्ष को आगे ले जाने में सबसे बड़ा रोल तकनीकी शिक्षा का रहेगा और इसके लिए देश को कुशल प्रशिक्षणार्थियों की जरूरत होगी।

उन्होंने बताया विकसित देशों का आगे निकलने का प्रमुख कारण तकनीकी शिक्षा ही है। कोई भी देश जहां पर तकनीकी शिक्षा द्वारा कुशल कारीगर उस देश को मिलते हैं उसे आगे निकलने से कोई नहीं रोक सकता।

हमारे देश में भी अब तकनीकी शिक्षा पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है। तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था भारतवर्ष में भी अब इस प्रकार की है जिससे हमें कुशल प्रशिक्षणार्थी प्राप्त हो रहे हैं।

उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में जाता है तो उसे एक निश्चित सैलरी प्राप्त होती है। परंतु एक निपुण कुशल प्रशिक्षणार्थी आज के समय में मनचाही सैलरी प्राप्त कर सकता है।

जिसका सबसे बड़ा उदाहरण आपके संस्थान में वर्तमान में सैमसंग कंपनी में चयनित छात्र साक्षी शर्मा, अर्षित शर्मा और साहिल गुप्ता है, जिन्हें कंपनी द्वारा 4.6 लाख सालाना पैकेज दिया गया है। आज के समय में प्रतिष्ठित कंपनियां कुशल प्रशिक्षणार्थियों को मनचाही सैलरी दे रही हैं।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने पर और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया तथा उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

ये रहे मोजुद

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम कांगड़ा आईएएस नवीन तंवर सहित संस्थान प्रिंसिपल संजीव कुमार गौतम, बीएमओ तियारा संजय भारद्वाज, वायुदूत सर्विसिस के सीईओ वरुण रतन सिंह, ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर रविंद्र कुमार, प्रेस मीडिया सदस्य, संस्थान के अध्यापक और प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...