ज्वाली – अनिल छांगू
ज्वाली उपमंडल की पंचायत नियांगल से संबंध रखने वाले युवा पहाड़ी लोक गायक गुजरो फेम राज़ जैरी (ज़रयाल) का एक और नया राम भजन ( भजन दा बेला, ) मिनी सचिवालय ज्वाली मे एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा यूट्यूब चैनल पहाड़ी स्टार प्रोडक्शन पर रिलीज किया गया है।
इसमें संगीत हिमाचल के जाने माने संगीतकार परमजीत पम्मी ने दिया है और निर्देशन व गायन खुद राज जैरी ने किया है।
इस भजन की शूटिंग पौंग डैम बाथू की लड़ी व कोटला मे की गई है। राज जैरी के और भी बहुत से गाने हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया है।
जिनमें से गुजरो नाटी, सिमरो, चाकरीओ, कांगड़ी झमाकडा, भजन आरतियां दी बेला, सोल्दे द हार, महादेव का साया, चरखा, ड्राइवर बंदे,महादेब का साया रामा नाटी, कूकू कोहेला,और बहुत सारे गाने हैं।
राज जैरी ने दो पहाड़ी शॉर्ट फिल्म माया और छलेडा मे भी अभिनय किया लोगों ने काफी पंसन्द किया है।
उपमंडलाधिकारी ज्वाली के बोल
महेंद्र प्रताप सिंह उपमंडलाधिकारी ज्वाली ने कहा कि आज मैंने से गाने का विमोचन किया है और राम भजन की धुन पर बनाया गया है इसमें जो दृश्य लिए गए हैं वह प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बाथू की लड़ी के है ।
राज जैरी ने गाने के रिलीज के मौके पर बताया कि गाने को यूट्यूब चैनल पहाड़ी स्टार प्रॉडक्शन पर रिलीज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके बहुत से गानों को जनता काफी पसंद कर रही है, इससे पहले भी कई गाने रिलीज हुए हैं, जिसमें जनता ने उन्हें प्यार दिया है।
उन्होंने कहा कि डांस कोरियोग्राफर ब्रेब वरियाम, ऑडिटर एकलव्य सेन ,प्रोड्यूसर एस एल जरियाल, वीडीसी सदस्य शिंपू जरियाल ,अमित शर्मा, सिक्कू प्रिंटिंग प्रेस कई लोग मौजूद थे।