जम्मू-कश्मीर का हिमाचल की 70 हजार बीघा जमीन पर कब्जा : आशा कुमारी

--Advertisement--

Image

चुराह – धर्म नेगी

जम्मू-कश्मीर सरकार ने हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के सीमांत क्षेत्र पधारी जोत पर 70 हजार बीघा जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया है। इसके साथ 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है। डल्हौजी की विधायक आशा कुमारी ने युवा कांग्रेस द्वारा सलूणी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि सर्वे ऑफ इंडिया व राजाओं के समय से पधरी जोत हिमाचल का हिस्सा है।

हाल ही में उनके द्वारा इस मामले को विधानसभा में उठाने पर दोनों राज्यों के जिलाधीशों की देख में उस जमीन की निशानदेही हुई और निशानदेही में जमीन हिमाचल प्रदेश की निकली है। कांग्रेस नेत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से निवेदन किया कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने जो अवैध कब्जा किया है, उस जमीन को हिमाचल प्रदेश को शीघ्र दिलाएं।

डल्हौजी की कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रदेश में हम सभी ने मिलकर शांति कभी भंग नहीं होने दी जबकि पंजाब व जम्मू-कश्मीर में शांति भंग हुई और उसका असर प्रदेश को हुआ हम ऐसा फिर से कभी नहीं चाहेंगे।

भाई-भतीजावाद करने वाले बाज आएं, कांग्रेस देगी ओपीएस

आशा कुमारी ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्यालयों में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को चेताया है कि वह अपनी ऐसी हरक तों से बाज आएं अन्यथा उनके कारनामे उजागर किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में बहुमत से कांग्रेस पार्टी जीत कर प्रदेश में सरकार बनाएगी और कर्मचारियों की ओपीएस मांग को बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए कोई लड़ाई नहीं है।

आप के 10 मंत्रियों में से 7 करोड़पति

कांग्रेस की पूर्व मंत्री आशा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के जो 92 विधायक जीत कर आए हैं उनमें से 52 विधायकों के खिलाफ घोर अपराधिक मामले पुलिस थानों में दर्ज हैं जबकि पंजाब सरकार ने जो 10 मंत्री बनाए गए हैं उनमें से 7 मंत्री करोड़पति हैं।

उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए कभी खजाना खाली नहीं हुआ जबकि भाजपा के समय हमेशा खजाना खाली होने का रोना रोकर पल्लू झाड़ लेते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...