बिलासपुर- सुभाष चंदेल
आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ प्रवक्ता एन. के. पन्डित ने मण्डी से जारी प्रैस व्यान में कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही नशा मुक्त होगा हिमाचल प्रदेश ! उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को हर हाल में लागु करके नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरा प्रयास करेगी !
एन. के. पन्डित ने कहा कि भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जिस से कि हिमाचल प्रदेश कि महिलाओं में भाजपा सरकार के प्रति ज्यादा रोष है भाजपा सरकार ने केवल शराब के ठेकों को एक कमाई का साधन बनाने का काम किया है !
पन्डित ने कहा कि शराब के ठेके खोलने का हमेशा महिलाओं ने विरोध किया है पर हिमाचल कि भाजपा सरकार इस मुद्दे पर गूंगी बहरी मूक दर्शन बनकर तमाशा देख रही है जिस से हज़ारों महिलाओं के घर उजड़ रहे हैं और प्रदेश का युवा नौजवान गुमराह हो रहा है !
आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी AIRGCC के प्रदेश के वरिष्ठ प्रवक्ता एन. के. पन्डित ने अपनी इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नवी खान, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष शकुंतला कश्यप के साथ साथ राष्ट्रीय व हिमाचल प्रदेश के सभी आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के साथ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सभी बड़े नेताओं का आभार प्रकट करते हुए सहयोग की अपील की है !
एन के पन्डित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तीसरे विकल्प का कोई वजूद नहीं है पहले भी तीसरे विकल्प के प्रयास पन्डित सुख राम, महेश्वर सिंह, महिंद्र सिंह, राजन सुशांत द्वारा किये गए जो फेल साबित या फ्लॉप साबित हुए उन्होंने कहा फिर आम आदमी पार्टी के पास कोई भी बड़ा या छोटा नेता हिमाचल प्रदेश में नहीं है आप पार्टी हिमाचल में जीरो है और जीरो ही रहेगी !
उन्होंने कहा कि अभी पिछले साल जब आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में मण्डी, पालमपुर, धर्मशाला और सोलन में चुनाव लड़ा तो सभी प्रदेश वाशियों ने देखा आप पार्टी 5 वोट से 100 वोट पर सिमट कर रह गयी !
एन. के. पन्डित ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार से हर वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से दुखी परेशान है इस लिए हिमाचल के कर्मचारी, बागवान, किसान, महिलाएं, युवा नौजवान, सब कांग्रेस सरकार कि तरफ टक टकी लगाये बैठे है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनायेगी इसमें कोई दो राय नहीं है !
एन. के. पन्डित ने स्पष्ट शब्दों में भाजपा सरकार पर पलटबार करते हुए कहा कि 2022 के विधान सभा चुनावों में हिमाचल कि जनता भाजपा सरकार को बूस्टर डोज़ लगाकर 8 सीटों और कांग्रेस पार्टी 60 सीटों पर भारी बहुमत के साथ विधान सभा में भेजेगी पन्डित ने कहा कि भाजपा के साथ अब 8 और 60 सीटों का खेला होने वाला है !