केंद्रीय विद्यालय नलेटी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की धूम,बच्चो ने रसायनों के प्रयोग से मोह लिया सब का दिल

--Advertisement--

Image

नलेटी- आशीष कुमार

आज दिनांक 28.02.2022 को केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महोदया विद्यालय प्राचार्या स्वाति अग्रवाल थी।

इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक रिंकू धीमान ने बताया कि आज का दिन भारत के वैज्ञानिक सी. वी. रमण के रमण प्रभाव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य लोगों में विज्ञान के प्रति रुचि व समाज में विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों को मंच के माध्यम से करके दिखलाया। जिन्हें बच्चें देखकर अभिभूत हो गए।

इसमें कक्षा सातवीं की छात्रा अन्वी ने हल्दी व साबुन के प्रयोग से हल्दी के रंग का लाल होना दिखाया।कक्षा छठी की छात्रा इशिता भाटिया ने वातावरण की परतों के बारे में जानकारी दी।

साथ ही कक्षा छ्ठी के छात्र रेहान बालियान ने साइंस क्विज बोर्ड का प्रदर्शन कर सबको अचंभित कर दिया।

वंशिका मिन्हास (कक्षा आठवीं) ने विज्ञान – एक पहचान पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत किया। जिससे प्रांगण तालियों से गुंजित हो गया।

कक्षा आठवीं के छात्र – छात्राओं पुलकित, सुधांशु, आन्या, जाह्नवी, अदिति, रोहन, अर्चित, वंशिता, ने ‘अंधविश्वास और विज्ञान ‘ पर बड़ी सुंदर नाटिका प्रस्तुत की।

कक्षा ग्यारहवीं के अक्षित ने बॉयलस लॉ, एकाग्र ने सेंट्रीफुगल फोर्स, दिव्यांका व मिली सूद ने  द्वारा काल्पनिक घावों का प्रदर्शन कर सबकों आश्चर्यचकित कर दिया।

कक्षा बारहवीं के छात्र साहिल ने बरनोली सिद्धांत का प्रदर्शन किया।

प्राचार्य महोदया स्वाति अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में समस्त विद्यालय परिवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की हार्दिक बधाई दी और कहा कि विज्ञान हमारे चारों तरफ पसरी हुई है। इसे ध्यानपूर्वक देखने व परखने की जरूरत है।कुछ नया जानने के लिए उत्सुक रहना चाहिए।इसके लिए बुक पढ़ते रहे और अपने ज्ञान को बढ़ाते रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...