रहत भरी खबर: रोमानिया से 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया के विमान ने मुंबई के लिए भरी पहली उड़ान

--Advertisement--

Image

दिल्ली – नवीन चौहान

यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे भारतीय छात्रों की वतन वापसी शुरू हो गई है। यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ एअर इंडिया की मुंबई के लिए पहली उड़ान रोमानिया से रवाना हो गई है। बता दें कि ये फ्लाइट शनिवार सुबह ही मुंबई से बुखारेस्ट शहर गई थी और इस फ्लाइट के रात 9 बजे तक मुंबई वापिस आने का अंदेशा है।

दूसरी तरफ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ मुंबई के लिए पहली उड़ान रोमानिया से रवाना हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं।

इससे पहले रोमानिया एयरपोर्ट पर एक छात्र ने कहा कि यूक्रेन और रोमानिया में भारतीय दूतावास हमें वापस भारत लाने के लिए यूक्रेन से हमें निकाल रहे हैं। जब से हम यहां पहुंचे हैं, रोमानिया में भारतीय दूतावास हर चीज का ध्यान रख रहा है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि प्रदेश के स्थानिक आयुक्त को निर्देश हैं कि यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करें तथा केंद्र सरकार व अन्य सभी संबंधित से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी इंतजाम करें।

उल्लेखनीय है कि युद्ध के हालात से गुजर रहे यूक्रेन में बसे भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से तालमेल बनाने के लिए राज्य सरकार ने राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया है।

मीनाक्षी लेखी ने कहा-नागरिकों की सुरक्षा की प्रतिबद्धता पर कायम

इधर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। जैसा कि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद है, हम अपने नागरिकों को निकालने के लिए भूमि मार्गों से लाने का उपयोग भी कर रहे हैं और अन्य देशों के साथ काम कर रहे हैं। पीएम इस मुद्दे पर स्पष्ट हैं कि मंत्रालयों को जन-केंद्रित होना चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...