नगरोटा सूरियाँ- मुनीश पॉल
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां में समग्र शिक्षा अभियान की खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता खण्ड परियोजना अधिकारी नगरोटा सूरियां ने की।
इसमें बी आर सी नरेन्द्र जम्वाल ने समग्र शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की तथा मीटिंग के एजेंडा के अनुसार विभिन्न सूचनाएं एकत्रित कीं उसके उपरांत सभी प्रधानाचार्य एवं मुख्याध्यापकों ने सेवानिवृत्त होने जा रहे खण्ड परियोजना अधिकारी व प्रधानाचार्य रा0व0मा0वि0 नगरोटा सूरियां सुभाष चंद व प्रधानाचार्य रा0व0मा0वि0 अमलेला सतीष धीमान दोनों को चायपान करवाया व प्रेम स्वरूप भेंट देकर सम्मानित किया गया तथा उनके अग्रिम सुखद जीवन की कामना की।