
शिक्षा में बेहतर स्थान हासिल करने वाले छात्रों को किया मुख्य अतिथि ने सम्मानित
कांगड़ा- राजीव जसवाल
शनिवार को एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेंबर डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली से आरसी जीवन ने की। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य बलजीत सिंह पटियाल सहित सभी अध्यापकों व छात्रों ने मुख्य अतिथि का आतिशबाजी कर के फूल मालाएं पहनाकर जोरदार भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य बलजीत सिंह पटियाल द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों ने कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं द्वारा दी गई सेवाओं पर भी एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कॉलेज के अन्य छात्र छात्राओ द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि के समुख कॉलेज की पूरी वार्षिक रिपोर्ट रखी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमारा कॉलेज हर तरह के बेहतर कार्य में हमेशा आगे रहा है चाहे शिक्षा की बात हो या फिर अन्य गतिविधियां। उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज से जो छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहें हैं वह हमेशा ही आगे बढ़कर उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कॉलेज को बेहतर बनाने के लिए कॉलेज हर एक अध्यापक का पूरा सहयोग हर समय मिलता है तभी कॉलेज इस मुकाम पर पहुंचा है। इस अवसर जिन छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल किया है उनको मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्यअतिथि आरसी जीवन ने कहा कि वह अपने आपको छात्रों के बीच व जवान चेहरों के बीच आकर ऊर्जावान महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि मेरी आंखें उन चेहरों को ढूंढ रही है जिन्होंने इस कॉलेज को बनाने में अहम भूमिका निभाई है। आगे उन्होंने कहा कि जब तक लक्ष्य निर्धारित नहीं होगा तब तक आपके द्वारा ग्रहण की गई शिक्षा व्यर्थ है इसलिए अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना महत्वपूर्ण है।
जीवन में वही व्यक्ति आगे बढ़ता है जो अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जिस कॉलेज में छात्र शिक्षा ग्रहण करते थे आज वही छात्र कॉलेज के कमरों में छात्रों को शिक्षा देते हुए नजर आते हैं।
उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने आप को कभी भी नीचे स्तर पर जाने के लिए ना सोचें अगर कभी सोचे तो यह सोचे कि में दूसरे स्थान पर क्यों हूं अगर यह सोचना शुरु कर देंगे छात्र तो वह प्रथम आ जाएंगे। उन्होंने छात्रों को कहा कि वर्तमान को संभालिए सफलता अवश्य मिलेगी।
इस अवसर पर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा , व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव अजय वर्मा, नगर परिषद पार्षद अशोक शर्मा, नागेश्वर मनकोटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
