
देहरा/बनखंडी- आशीष कुमार
आज बगलामुखी क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल मैच कल्लर पंचायत और मयोल के बीच खेला गया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय सिंह डडवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने युवाओं को खेलों में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश में बनती है तो युवाओं के लिए जिम और खेलों के सामान की व्यवस्था हर पंचायत में करवाई जाएगी।
इस अवसर पर आयोजक विकास चौधरी, सौरभ शर्मा अंकुश करण सिंह जसवाल, हुकुम सिंह आदि शामिल हुए।
