
दुराना- राजेश कुमार
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने प्रेस वार्ता में कहा कि तहसील ज्वाली की पंचायत डोल भटहेड़ स्थित दुराना बाजार जिसमें लगभग दो सौ छोटी बड़ी दुकानें, कंप्यूटर सैंटर, सहित मिडल स्कूल, प्राईमरी स्कूल, पीएसी ,पशु चिकित्सालय, अच्छे साधन-संपन्न परिवार एवं साथ लगती पधर पंचायत, जिसमें एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एक आयुर्वेदिक चिकित्सालय, तीन प्राईमरी स्कूल, अच्छे साधन-संपन्न परिवार है ।
एवं साथ लगती नढोली पंचायत जिसमें एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एक आयुर्वेदिक चिकित्सालय, चार प्राईमरी स्कूल, एवं अच्छे साधन-संपन्न परिवार हैं और इन सब का व्यवसायिक क्षेत्र पंचायत डोल भटहेड़ स्थित दुराना बाजार में ही पड़ता है । लेकिन दुराना बाजार में कोई राष्ट्रीय या क्षेत्रीय बैंक की शाखा न होने के कारण दुराना बाजार से जुड़े समस्त परिवारों को बैंक संबंधी कार्यों को लेकर अति मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
अतः पंचायत के माध्यम से दुराना बाजार के व्यापारी वर्ग से जुड़े राधेश्याम शर्मा, मदन राणा देस राज शर्मा , डाक्टर सुरेन्द्र राणा विरेन्द्र कौशल, रक्षपाल राणा मंजु चौधरी, अश्वनी चौधरी डाक्टर चुनी लाल चतर सिंह मिलाप सिंह आदि द्वारा मांग करते हुए कहा कि दुराना बाजार में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी समिति बैंक की शाखा खोली जाए ताकि दुराना व्यापार मंडल सहित पंचायत डोल भटहेड़ नढोली एवं पधर के ग्रामीणों एवं सरकारी संस्थानों को बैंक सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके।
