नालागढ़- सुभाष चंदेल
नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत कुंडलू के गांव चुंरगल के लिए बनाए गए रोड के बचे हुए कार्य के लिए कुछ महिने पहले राशि उपलब्ध करवा कर ठेकेदार को कार्य आवंटित करवा दिया गया था।
पुर्व विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। क्योंकि पहले ही ये कार्य करने के लिए बहुत देर हो गई है।
उन्होंने बताया कि इस रोड की कुल लंबाई 5 किलोमीटर है। जिसके कटिंग का कार्य को पहले पूरा कर लिया गया है और 4 किलो मीटर पर पुलियों का निर्माण हो चुका है और एक किलो मीटर सड़क को पक्का कर दिया गया है और जो कार्य अब होना बाकि है और जिसका कार्य लगा हुआ है। उस कार्य को करने के लिए पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इस कार्य को करने के सख्त निर्देश दिए गए ।
विधायक ने उनकी हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि कुंडलू गांव की जनता को पहले भी जनता को नदी में से पानी की सप्लाई दी जाती थी। जो की जिसमे गंदगी रहती थी और जनता के बार बार आग्रह करने पर वहां और टूवैल को लगाया गया था ।
वहां से पानी उठा कर पानी को सीधा टैंक में डाल कर जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया गया और अब जनता के बार बार आग्रह करने पर जो पाइप लाईन पहले पड़ी हुई है वो बहुत पुरानी हो चुकी है और अब उन पाइपों की वजह से पानी की सप्लाई कम मात्रा में उपलब्ध होती है ।
जनता की डिमांड के अनुसार पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने बताया कि जल्दी से जल्दी पानी की सभी पुरानी पाइपों को बदलने के लिए और पानी के सटोरेज टैंक को बनाने के लिए अधिकारियों को जल्दी से जल्दी यह कार्य शुरू करने के सख्त निर्देश दिए गए ।ताकि जनता को पीने की सप्लाई सही मात्रा में मिल सकेगी।
पूर्व विधायक ने बताया कि डीसी सोलन के माध्यम से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए लगभग 83लाख रुपए स्वीकृत करवाए। जिनमें ग्राम पंचायत कुण्डलू के विकास कार्यों के लिए कुछ दिन पहले 9 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई।
जिनमें चुरंगल रोड से गांव तक लिंक रोड को चोड़े करने लिए और रोड के रख रखाव के लिए 1लाख रुपए ,और Gsss कुण्डलू के भवन निर्माण के लिए एक लाख रुपए , पुनैली रोड पर रिटेनिंग वाल और पुली के निर्माण कार्य के लिए डेढ़ लाख रुपए , और लिंक रोड ढलाथों से शशि पाल के घर तक निर्माण कार्य के लिए एक लाख रुपए, ढलाथों राम नाथ के घर के पास डगे और पुली के निर्माण के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत करवाए।
गांव चुरंगल कबीर पंथी वास के लिए पक्के रास्ते और पुली के लिए डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत करवाए और sc बस्ती हवानी राम नाथ के घर के लिए लिक रोड निर्माण कार्य के लिए 50 हजार रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं ।
प्ले ग्राउंड जनोंन के लिए डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत करवाय गए। उन्होंने बताया कि अगर कार्यों के लिए राशि की कमी होगी तो और राशि उपलब्ध करवाई जायेगी।
इसके साथ महीला मण्डल भवन के कार्य के लिए भी राशि जल्दी उपलब्ध करवाई जायेगी । ये बहुत बड़ी डिमांडे थी और इनके कार्य को करने के लिए डीसी सोलन के माध्यम से राशि स्वीकृत करवाए गए हैं और जो की जनता की डिमाडे थी।जिनके लिए राशि उपलब्ध करवा दी गई और जिनके कार्य को जल्दी से जल्दी शुरू करने के सख्त निर्देष दिए गए ।
ठाकुर ने कहा कि जनता की कुछ सकीमो के लिए पैसा उपलब्ध करवा दिया गया है और बची हुई समस्याओं के लिए धन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता की बिजली की समस्या को देखते हुए कुंडलु में नए ट्रांस फार्म का निर्माण करवा दिया गया और बची हुई लो वोल्टेज के लिए भी थ्री फेस की डीमांडो को पूरा करवा दिया गया है।
इन सभी कार्य को भी जल्दी से जल्दी काम शुरू करने के का अधिकारियों को निर्देश दिए गए । उन्होंने मौजूद जनता व अधिकारियों के साथ जहां पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और उन्होंने बताया कि पंचायत में बचे हुए बिजली पानी सड़को के कार्यों के को भी जल्दी से जल्दी पूरा कर दिया जाएगा और लगभग कार्यों को पूरा कर लिया गया है।