सिरमौर- नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक 28 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है युवती अपने पिता के शराब सेवन से काफी परेशान थी। जिससे घर के अंदर अक्सर कलह रहती थी। घटना के दिन भी युवती का पिता नशे में धुत था।
बता दें कि मृतक युवती की पहचान 28 वर्षीय परमजीत कौर निवासी शिवपुर के तौर पर हुई है। परमजीत कौर ने दिन के समय अचानक अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर यह ख़ौफ़नाक कदम उठाया है।
युवती की तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया है।
पुलिस को युवती के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवती ने आखिरकार इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया। आत्महत्या का कारण पुलिस के लिए भी रहस्य बना हुआ है।
ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि युवती का रिश्ता हो रखा था, जिसकी कुछ समय उपरांत शादी होनी थी। लेकिन इसी बीच उसकी अपने शराबी पिता के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसने यह कदम उठा लिया। डीएसपी पावंटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।