
ज्वाली- माध्वी पंडित
उपमंडल ज्वाली के अधीन कैहरियां-ढन संपर्क मार्ग के करीबन 200 मीटर कच्चे हिस्से को कंकरीट वर्क के चलते एक माह के लिए बन्द किया गया है जिसके कारण अब वाहनों की आवाजाही बस अड्डा ज्वाली -सुनेहड़-ठंगर-फारियां मार्ग या ढन-मतलाहड़-नरगाला मार्ग से होगी।
लोक निर्माण विभाग जवाली के अधिशाषी अभियंता अरुण वशिष्ठ ने बताया कि अब से 28 फरवरी तक यह मार्ग अवरुद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि इसकी अनुमति प्रशासन से ली गई है।
