
ऊना- अमित शर्मा
निजी उद्योग से माल ढुलाई करने की एवज में ट्रांसपोर्टर ने क्षेत्र के एक ट्रक यूनियन के प्रधान पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित यूनियन के प्रधान के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नवदीप कुमार निवासी काहरू तहसील जसवां जिला कांगड़ा ने पुलिस थाना अम्ब में दी शिकायत में कहा कि उसकी ट्रांसपोर्ट शर्मा रोड लाइन बणे दी हट्टी मुबारिकपुर में पंजीकृत है। वह पिछले 10 वर्षों से यहां पर बंदवाडी कंटेनर से माल ढुलाई का काम कर रहा है।
आरोप है कि गत 3 जनवरी को उसकी गाड़ी क्षेत्र के ही एक निजी उद्योग में माल लोड करने के लिए गई तो वहां पर ट्रक यूनियन के लोगों ने गाड़ी रोक दी और गाड़ी लोड न करने की धमकी दी। इसके बाद उद्योग के प्रबंधकों ने गगरेट पुलिस को मौके पर बुलाकर उनकी गाड़ी लोड करवाई लेकिन दोबारा 18 जनवरी, 2022 को जब फिर उसने उद्योग में गाड़ी लोड करने के लिए लगाई तो ट्रक यूनियन वालों ने उससे 5000 रुपए की अवैध वसूली की और 500 रुपए की पर्ची भी काटी।
उन्होंने कहा कि इस तरह की वसूली करना न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से इस विषय को गंभीरता से लेकर जल्द उचित कार्रवाई और उसे न्याय दिलाने की मांग उठाई है।
पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने ट्रांसपोर्टर की शिकायत के आधार पर आरोपित ट्रक यूनियन के प्रधान के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
