जसवां परागपुर- आशीष कुमार
सलापड़ (हिमाचल प्रदेश) में जहरीली शराब पीकर मरनेवालों के दर्दनाक हादसे ने हमारे द्वारा लगातार उठाई जा रही इन बुराईयों पर मोहर लगाई हैं किि, हिमाचल प्रदेश भू माफ़िया,वन माफ़िया ,शराब माफ़िया, खनन माफिया, हर माफ़िया प्रदेश में सक्रिय है और यह 4 साल में हर क्षेत्र में अपनी जड़े फैला चुका है।
ठाकुर सुरिंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वारयल हो रही है। जिसमे सलिप्त ब्यक्ति की फ़ोटो राजनीतिक लोगो के साथ उक्क्त व्यक्ति दिखाई दे रहा है। जिसमे कांग्रेस, बीजेपी दोनों राजनेताओं के साथ फोटो शामिल है।
सुरिन्द्र मनकोटिया ने कहा कि तस्वीर तो किसी के साथ भी खिचवाई जा सकती है। इसका ये मतलब नहीं है कि वह व्यक्ति उन्हें संरक्षण दे रहा है।
जसवां प्रागपुर में कथित शोशल मीडिया ट्रोल को जबाब देते हुआ मनकोटिया ने कहा कि, बीजेपी के भी कुछ युवा व स्थानीय नेता खनन करके प्रकति को हानि पहुचा रहे है। तब ऐसे ट्रोल करने वालो से तो कुछ बोला नही जाता। ऐसे लोग मात्र अपना हित देखते हैं, उनको कुछ लेना देना नहीं होता हैै।
हमारी मांग है कि, बात हमारी या तुम्हारी नहीं, दोषी कोई भी हो, सलाखों के पीछे होना चाहिए। सरकार बीजेपी की है तो जिम्मेवारी भी बीजेपी की है।
मनकोटिया ने कहा जयराम सरकार भू माफ़िया, वन माफ़िया, शराब माफ़िया, खनन माफिया, के आगे बेबस नजर आ रही है।