विकासात्मक कार्यो के पैसों का अभाव नहीं होगा: राम लाल ठाकुर 

--Advertisement--

Image

बिलासपुर- सुभाष चंदेल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने ग्राम पंचायत मैथी, जामली और कल्लर पंचायतों का दौरा किया और जनसमस्याओं को सुना।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकासात्मक कार्यो के लिए श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी । हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी और श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र हिमाचल की राजनीति में अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन नाली पलौणं, लाग घाट और त्रामडी में बनाने हेतू पांच- पाँच लाख रुपया दिया था, लेकिन अभी तक कोई भी समुदायिक भवन नहीं बन पाया है। इस मसले पर जिला उपायुक्त संज्ञान लें कि क्यों यह पैसा पंचायतों के माध्यम से नहीं लग पा रहा है।

इसके अलावा 2 लाख लिंक रोड घरियाण पँलगरी और 1 लाख बाबू राम व अन्य के घर तक संपर्क मार्ग हेतू दिया था लेकिन यह भी काम नहीं हो पाया है। इसके उपरांत मैथी उठाऊ पेयजल योजना का तीसरी दफा संवर्धन किया जा चुका है, जिसके कारण स्थानीय वासियों के लिए पानी की दिक्कत आने वाले समय मे नहीं होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को याद करते हुए राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस योजना की आधारशिला स्व॰ वीरभद्र सिंह ने ग्राम पंचायत कल्लर में रखी थी। इसके अलावा इन्होंने जामली से लिंक रोड बल्ह- कनैता के लिये अनुसूचित जाति कंपोनेन्ट में 10 लाख रुपये दिलवाए है, जिसका काम जल्द शुरू करवाया जाएगा।

लिंक रोड मैथी- सैकली पुल सहित 6 करोड़ 93 लाख विधायक प्राथमिकता में करवाया जाएगा। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 से अनुसूचित जाति कंपोनेंट में लोयर छडोल विधायक प्राथमिकता में डाल दी गई है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहे और उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस श्री नयना देवी जी के कार्यकारी अध्यक्ष

श्याम लाल गंगड, कांग्रेस कार्यकर्ता हेम चंद ठाकुर, पूर्व प्रधान व अधिवक्ता राम शरण ठाकुर, ग्राम पंचायत मैथी के उपाध्यक्ष श्याम लाल चौधरी, सुमन ठाकुर, देश राज ठाकुर, जीत राम चौधरी, वीरेंद्र ठाकुर, शाली ग्राम धीमान, जगत राम रतल लाल, सुनीता ठाकुर पंचायत समिति सदस्या, दीपक ठाकुर उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत कल्लर, महेंद्र कटवाल, राकेश कुमार रवि मेहता व अन्य लोग मौजूद थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...