शिमला- जसपाल ठाकुर
प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बार फिर आग के कारण एक मकान जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। शिमला के रोहड़ू से करीब 15 किलोमीटर दूर कलोटी पंचायत के झटवाड़ी गाँव में भयंकर आग लगने से दो मंजिला मकान जल कर खाक हो गया।
शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे यह घटना हुई हे। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। जब तक फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचती उससे पहले ही मकान जल चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।