
सिहुंता- अनिल संब्याल
व्यापार मंडल हटली, डाकघर द्रम्मण, तहसील भटियात, जिला चम्बा (हि. प्र.) द्वारा माननीय सांसद महोदय को नाले के पास खाली पड़ी बन भूमि पर दुकाने बनाने हेतु ज्ञापन भेजा । व्यापार मंडल हटली ने ज्ञापन में लिखा कि हम व्यापार मंण्डल हटली (दुम्मण) के पुराने व स्थाई व्यवसायी हैं। श्री मान जी जैसा कि सर्वचर्चित है कि मंडी – पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तारीकरण होने जा रहा है।
इसमें व्यापार मंण्डल हटली के अंतर्गत आने वाली लगभग पचास से ज्यादा दुकाने क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे हमारी आय का साधन बंद हो रहा है। जिसका सीधा असर हमारे परिवारों पर हो रहा है। इस विस्तारीकरण के वाद हम लोग विस्थापित व वेरोजगार हो जाएंगे।
अत: सांसद महोदय हमारी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि हटली व्यापार मण्डल के साथ वाले नाले के साथ लगती वन भूमि जिसमें कि कोई पेड़ पौधा नहीं है, उस पर सरकार द्वारा दुकाने बना कर व्यापार मण्डल हटली के दुकानदारों को फिर से स्थापित किया जाए व उनको रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। अत: हमारी आपसे विनम प्रार्थना है कि हमारी इस मांग पर जल्द से जल्द गौर किया जाए, ताकि हम व्यापारी अपनी रोज़ी रोटी चला सकें।
