ऊना-अमित शर्मा
जिला ऊना के तहत एक गांव में 21 वर्षीय युवक द्वारा नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त युवती ने महिला पुलिस थाना ऊना में आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाया है। पुलिस मामले को लेकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि सुबह के समय इसके पिता बाहर गली में घूम रहे थे तो इसके गांव का एक युवक इनके घर में आया और इसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके पिता जब घर आए तो आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। इसके बाद पीडि़ता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।