शाहपुर- नितिश पठानियां
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानीया ने आज घरोह ,लांजनी, कल्याड़ा, नागनपट्ट, मेटी, के किसानों से भेंट की और उनकी समस्याओं का सुना। इन सभी पंचायतों के किसानों का दुःख दर्द ये है कि 12 जुलाई को भारी बारिश के कारण बड़ी कुहल घरोह के मलोन के पास लगभग 200 मीटर कुहल बिल्कुल क्षति ग्रस्त हो चुकी थी।
किसानों के बार बार गुहार लगाने के बाद जल शक्ति विभाग ने कुहल बनाने का कार्य शुरू किया है, लेकिन ? कार्य की धीमी गति से किसान बहुत परेशान है। आज कल गेंहू बीजने का काम चला हुआ है लेकिन कुहल में पानी न होने से किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है।
स्थानीय कांग्रेस नेता केवल सिंह पठानियां ने किसानो के साथ जहाँ कुहल क्षति ग्रस्त हुई है बहा मौके पर जा कर कुहल का मुआयना किया । पठानियां ने कहा कि इस कुहल का काम बहुत धीमी गति से चला हुआ है । इस हिसाब से तो किसान अपनी फसल नही बीज सकते।
पठानियां ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मांग की है कि कुहल के कार्य मे तेजी लाई जाए।ओर गेंहू की बिजाई के लिए किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए गेंहू की बिजाई के पानी का प्रबंध किया जाए।
इस मौके पर रणदीप राणा, रमेश ठाकुर,उपिंदर सिंह, रविन्द्र सिंह,प्यार सिंह,जगदीश चन्द ,उत्तम कुमार,दिनेश कुमार,संजीव कुमार,संजय कुमार,अजय कुमार,रत्न चन्द,होशियार सिंह,राम सिंह, आदि किसान मोजूद थे।