
ऊना- अमित शर्मा
पुलिस थाना गगरेट के तहत गांव लोहारली में एक 12 वर्षीय बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्चे की मां लोहारली में दुकान करती है और वे कुठेड़ा जसवाला के रहने वाले हैं। बच्चा भी मां के साथ दुकान पर आया हुआ था। बच्चा साइकल लेकर सड़क पर निकला तो एक टैंपो ने बच्चे को टक्कर मार दी और बच्चा उसके नीचे आ गया। टैंपो गगरेट के स्थानीय उद्योग का बताया जा रहा है।
पुलिस ने मामले में मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। दैनिक जागरण को मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 12 वर्षीय भव्य कुमार पुत्र लखविंदर सिंह निवासी कुठेड़ा तहसील घनारी ज़िला ऊना की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
