धर्मशाला-राजीव जस्वाल
जिला कांगड़ा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से आम आदमी परेशान है। आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। महंगाई रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल रही है। सस्ते दामों पर मिलने वाली सब्जियों ने भी आज रसोई का जायका बिगाड़ दिया है।
आम आदमी को दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। महंगाई से न केवल खाद्यान्नों की बल्कि हरेक वस्तु की कीमतें बढ़ी है, जिससे आम जनता परेशान है। प्रदेश व केंद्र सरकार की गलत नीतियों ने आम आदमी की जेब पर भार बढ़ा दिया है।
प्रदेश उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी को मिला जनसमर्थन पार्टी के सुदृढ़ नेतृत्व, उच्चस्तरीय मीडिया प्रबंधन व पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनथक मेहनत का परिणाम हैं। कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता से मिलेने जनसमर्थन को कोटि-कोटि नमन करती है।
भाजपा की अवसरवादिता राजनीति के चलते देश आर्थिक संकट के काले दौर में पहुंच गया है। डालर के मुकाबले रुपये के गिरते मूल्य पर कचाक्ष करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में चरम सीमा पर पहुंच चुकी महंगाई के कारण देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं पर देश के चुनिंदा उद्योगपतियों का वर्चस्व होने के कारण केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई के प्रति आंखे मूंदे बैठी है।
अच्छे दिनों की आस लगाए बैठी देश की जनता महंगाई की चक्की में पीसने को मजबूर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में जनता ने अपना संदेश दे दिया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनता के सहयोग से काबिज होगी और महंगाई व बेरोजगारी को दूर करेगी। रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी।