
शिमला- जसपाल ठाकुर
प्रदेश में आठ नवंबर तक फिलहाल स्कूल बंद नहीं होंगे। दिवाली के बाद प्रदेश सरकार स्कूलों में कोविड के बढ़ते मामलों पर समीक्षा बैठक करेगी, उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि स्कूलों को बंद किया जाएगा या नहीं।
सोमवार को स्कूलों में कोविड के एक साथ 51 मामले आए। इसमें कांगड़ा में एक दिन में 24 और हमीरपुर में 16 छात्र पॉजिटिव आए हैं। 27 सितंबर से 25 अक्तूबर तक सरकारी स्कूलों में 242 छात्र पॉजिटिव हो चुके हैं।
इसमें से 35 रिकवर हो चुके हैं, जबकि 200 एक्टिव केस है। विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी नियमित कक्षाएं चलती रहेगी। स्कूलों को कहा गया है कि जो छात्र पॉजिटिव हुए हैं उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री भी देखें ताकि इसका पता चलाया जा सके कि कैसे ये पॉजिटिव आए।
दिवाली के चनते सरकारी स्कूलों में चार दिनों की छुट्टी होगी। सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्कूल बंद करने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
9 स्कूल 48 घंटे के लिए अब बंद
सोमवार को कुल 51 मामले सामने आने के बाद नौ स्कूलों को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया हैं। इसमें बिलासपुर में तीन मामले हैं। तीनों ही मामले घुमारवीं स्कूल के हैं। हमीरपुर के 16 मामले हैं। कांगड़ा जिला के 24 मामले सामने आए हैं। इसी तरह मंडी में एक और ऊना में सात मामले कोरोना के सामने आए हैं।
