ज्वालामुखी- शीतल शर्म
आम आदमी पार्टी की एक विशेष बैठक आज ज्वालामुखी के गीता भवन में हुई । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी उपाध्यक्ष विजय शर्मा महिला बिंग की प्रदेश सचिव सुषमा देवी देहरा ब्लॉक के अध्यक्ष अश्विनी कुमार जसबा प्रागपुर ब्लॉक के अध्यक्ष हंसराज धीमान प्रदेश प्रवक्ता सुनील गोल्डी शाहपुर के अध्यक्ष देशराज नादौन के अध्यक्ष विकास डोगरा ज्वालामुखी के अध्यक्ष विवेक चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष अमित कपूर ज्वालामुखी युवा बिंग के अध्यक्ष विकास धीमान अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष शैंकी ठुकराल व अन्य कई नेता व कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन से गीता भवन तक एक रैली के आयोजन के साथ की गई इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने बताया कि युवा विंग को प्रमोट करने के लिए और जिला में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आम आदमी पार्टी के साथ जोड़ने के लिए यह रैली और कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब हरियाणा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश गोवा और हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव लड़ने जा रही है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अरविंद केजरीवाल को हिमाचल प्रदेश में आमंत्रित किया जा रहा है और एक राज्यस्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें दिल्ली मॉडल को हिमाचल प्रदेश में लागू करने बारे घोषणा की जाएगी उन्होंने प्रदेश सरकार के निकम्मेपन पर हैरानी जताते हुए कहा कि इस सरकार को 10 मै से जीरो अंक दिए जाने चाहिए क्योंकि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में भी इस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा प्रदेश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पर रोजगार कहीं पर भी कोई रोजगार की आशा नजर नहीं आ रही है।
उन्होंने कहा कि बिजली पानी की दरों में बढ़ोतरी की जा रही है महंगाई चरम सीमा पर है। सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल रही है । आज पेट्रोल डीजल घरेलू गैस सिलेंडर खाद्यान्न फल सब्जी आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं परंतु सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को संरक्षण दे रही है ।
खनन माफिया शराब माफिया नशा माफिया पूरी तरह से सक्रिय है कानून व्यवस्था बुरी तरह से असफल है लोग इस सरकार के शीघ्र ही चले जाने के लिए फरियाद कर रहे हैं और दिल्ली की कामयाब और लोकप्रिय आम आदमी पार्टी की सरकार को हिमाचल प्रदेश में देखना चाहते हैं।