पेड़ से टकराया बाइक सवार युवक, अस्‍पताल में मौत

--Advertisement--

Image

ऊना-अमित शर्मा

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते पंजूआणा के पास एक बाइक सवार युवक देर रात एक पेड़ से टकरा गया, जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान चरणजीत सिंह पुत्र हंसराज निवासी धर्मपुर हरोली के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि हरोली उपमंडल के डीएसपी अनिल मेहता ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस पहले ऊना के अस्पताल व बाद में रात को ही दुर्घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार हरोली क्षेत्र के पंजूआणा गांव के पास एक युवक चरणजीत सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। अचानक उसकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने घायल युवक को सड़क पर घायल हालत में पड़े देखा तो उसने आसपास के लोगों को एकत्र किया। इसके बाद गांव के ही एक युवक ने उसे बाइक पर बैठाकर उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में ले गया। लेकिन दुर्घटना में घायल हुए युवक की हालत काफी नाजुक थी। कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।

वहीं सूचना मिलते ही हरोली पुलिस थाना की टीम पहले अस्पताल व बाद में दुर्घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटना का जायजा लेने के बाद क्षतिग्रस्त बाइक काे भी अपने कब्जे में लिया। वहीं पुलिस थाना हरोली के एसएचओ मनोज कौंडल ने बताया मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भेज दिया है। उधर सूचना मिलते ही रात को ही मृतक युवक के स्वजन ऊना अस्पताल में पहुंचे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related