जानिए कैसे, आइजीएमसी में बिना चीरफाड़ 12 साल के बच्चे के दिल का छेद किया बंद

--Advertisement--

Image

इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में शुक्रवार को हृदय रोग विभाग में 12 वर्षीय बच्चे के दिल का छेद बिना चीरफाड़ के बंद कर दिया। परक्यूटेनियस डिवाइस क्लोजर चिकित्सा पद्धति से विशेषज्ञ डा. दिनेश बिष्ट और डा. राजेश शर्मा ने बच्चे की जान बचाई।

व्यूरो, रिपोर्ट 

इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में शुक्रवार को हृदय रोग विभाग में 12 वर्षीय बच्चे के दिल का छेद बिना चीरफाड़ के बंद कर दिया।

परक्यूटेनियस डिवाइस क्लोजर चिकित्सा पद्धति से विशेषज्ञ डा. दिनेश बिष्ट और डा. राजेश शर्मा ने बच्चे की जान बचाई। बच्चा काफी समय से इस बीमारी से ग्रस्त था और इलाज न मिलने के कारण चंबा जिला का रहने वाला परिवार बेहद परेशानी में था। बच्चे का सफलतापूर्वक इलाज होने से अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।

डा. दिनेश बिष्ट का कहना है कि तार के माध्यम से टांग के जरिये छेद बंद करने वाली डिवाइस को मरीज के शरीर में फिट किया गया। इसमें काफी जोखिम था, क्योंकि डिवाइस के इधर-उधर खिसकने और बीच में तार के कारण किसी नस के कटने से हार्ट ब्लाक होने की आशंका बनी रहती है।

कार्यकुशलता की कमी के कारण मरीज की जान जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि मरीज की हालत अब स्थिर है और उसे अब छुट्टी दे दी जाएगी। डा. दिनेश नाहन मेडिकल कालेज से प्रतिनियुक्ति पर छह माह की सेवा देने आइजीएमसी आए हैं।

एकमात्र कार्डियोलाजिस्ट हैं डा. बिष्ट

डा. दिनेश बिष्ट हिमाचल के पहले व एकमात्र पीडियाट्रिक कार्डियोलाजिस्ट हैं। इनकी सेवाओं से आइजीएमसी व कमला नेहरू अस्पताल में नवजात शिशुओं की देखभाल में काफी फायदा हो रहा है।

रोजाना दो बजे के बाद वह कमला नेहरू अस्पताल शिमला में नवजात बच्चों की जांच करते हैं। इससे बच्चों में हृदय रोग की रोकथाम में काफी सहायता मिल रही है।

आइजीएमसी में प्रशिक्षु डा. मीना राणा का कहना है कि डा. दिनेश के निर्देशन में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। इस तरह की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को इससे पहले इलाज के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता था।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...