प्रदेश सरकार गांवों और शहरों में स्थायी एवं समावेशी विकास पर दे रही जोर: सरवीन चौधरी

--Advertisement--

प्रदेश सरकार गांवों और शहरों में स्थायी एवं समावेशी विकास पर दे रही जोर, लंज में 238 लाख से निर्मित होने वाले सम्पर्क मार्गों की रखी आधारशिला, स्वास्थ्य उप केन्द्र नौशहरा के भवन का किया लोकार्पण, झिकला लंज तथा डंडोली में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

लंज, निजी संवाददाता

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि हिमाचल सरकार गांवों और शहरों में स्थायी एवं समावेशी विकास पर जोर दे रही हैं। सरकार का प्रयास है कि सभी क्षेत्रों में एक समान गति से विकास हो ताकि एक भी व्यक्ति, वर्ग अथवा क्षेत्र विकास यात्रा में उपक्षित न रहे।

सरवीन चौधरी आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के झिकला लंज में 8.60 लाख रुपये से रमेश चन्द के घर से ओम प्रकाश के घर निर्मित होने वाले जीप योग्य सड़क, 10 लाख रुपये से निर्मित होने वाले सतसंग घर से लेकर ग्राम पंचायत लंज तक जीप योग्य सड़क तथा 219 लाख रुपये से नाबार्ड के अन्तर्गत स्वीकृत सम्पर्क सड़क ग्राम पंचायत लंज खास से फेरा, ठगडी, काहलियां, मोर बल्ला मलाहडू सड़क का शिलान्यास करने के उपरांत बोल रही थीं।

उन्होंने बताया कि झिकला लंज में रमेश चन्द के घर से ओम प्रकाश के घर तक 7.30 लाख से निर्मित जीप योग्य सड़क, ग्राम पंचायत डंडोली में 6.26 लाख रुपये से सम्पर्क सड़क रविन्द्र कुमार के घर से लेकर रमेश चंद के घर तक तथा 4 लाख रुपये से निर्मित सम्पर्क सड़क जैल सिंह, पवन कुमार, बलवंत कुमार व अनूप के घर से लेकर मुख्य सड़क तक का कार्य पूरा कर लिया गया है।

इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपये से निर्मित होने वाले समुदाय/सार्वजनिक शौचालय विश्राम गृह लंज तथा 16.34 लाख रुपये से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज में दो क्लासरूम के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि जल शक्ति उपमंडल मनेड के अन्तर्गत नाबार्ड में 143.74 लाख, जल जीवन मिशन के तहत 291.16 लाख तथा एडीबी में 3190.34 लाख स्वीकृत हो चुका है तथा कार्य प्रगति पर है। इस दौरान उन्होंने 4 लाख 8 हजार रुपये के चैक बतौर आर्थिक सहायता प्रदान किये।

स्वास्थ्य उप केन्द्र नौशहरा के भवन का किया लोकार्पण

इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने नौशहरा में 18.73 लाख रुपये से निर्मित स्वास्थ्य उप केन्द्र भवन नौशहरा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य उपकेन्द्र से आस-पास के लोग लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। चिकित्सा संस्थानों तथा मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध करवाकर उन्हें सशक्त किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हिमकेयर योजना, आयुष्मान भारत, मुस्कान कार्यक्रम, सहारा योजना, जीवनधारा योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष अटल आशीर्वाद योजना जैसे कार्यक्रम कार्यान्वित किये जा रहे हैं।

सरवीन ने कहा कि शाहपुर विधानसभा में हर व्यक्ति के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण से कार्य कर रही हैं। यहां महिलाओं के उत्थान की योजनाओं को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाने के साथ-साथ समाज के गरीब, कमजोर और लाभवंचित वर्गों के कल्याण के लिए सभी संभव कदम उठाए गये हैं।

सरवीन ने सुनी जनसमस्याएं

इसके उपरांत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने झिकला लंज, डंडोली में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस अवसर पर महासचिव अमरीश परमार, अधिशाषी अभियंता विजय कुमार वर्मा, एसडीओ अनुराग, एसडीओ जल शक्ति विभाग शक्ति शर्मा, राकेश मनु, प्रधान लंज खास आशा कुमारी, उपप्रधान हंस राज, प्रधान लंज रेखा देवी, उपप्रधान सतिंदर, डडोली प्रधान राजकुमार, उपप्रधान शिवचरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...