Breaking News: धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया पर उनकी पत्नी ने मारपीट व प्रताड़ित करने के लगाए आरोप

--Advertisement--

Image

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने विधायक नैहरिया की पत्नी ओशिन शर्मा की ओर से पति के खिलाफ शिकायत मिलने की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि विधायक नैहरिया की पत्नी ने मारपीट की शिकायत की है।

व्यूरो, रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से पहली बार भाजपा से विधायक बने विशाल नैहरिया के खिलाफ उनकी एचएएस पत्नी ने मारपीट के आरोप लगाकर पुलिस से सुरक्षा मांगी है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने विधायक नैहरिया की पत्नी ओशिन शर्मा की ओर से पति के खिलाफ शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

 

एसपी ने कहा कि विधायक नैहरिया की पत्नी ने मारपीट की शिकायत की है। पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है। विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी ओशिन शर्मा ने मारपीट के बाद एक वीडियो भी बनाया है। वीडियो में पत्नी मारपीट के जख्म दिखाकर विधायक पर आरोप लगा रही हैं।

 

विधायक और उनकी पत्नी ओशिन शर्मा की शादी दो माह पहले हुई थी। शादी से पहले ओशिन शर्मा नगरोटा सूरियां ब्लॉक में बीडीओ के पद पर रह चुकी हैं। वर्तमान में ओशिन शर्मा धर्मशाला में बतौर एचएएस पद पर सेवाएं दे रही हैं।

 

पुलिस को दी शिकायत में ओशिन शर्मा ने आरोप लगाया है कि शादी से पहले और शादी के बाद भी विधायक नैहरिया उनके साथ मारपीट कर रहे थे। उनके पति राजनीतिक रूप से प्रभावशाली हैं, इसलिए उनको अपनी सुरक्षा का खतरा है। उन्होंने शिकायत पत्र में पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

 

ओशिन शर्मा ने कहा कि शादी के बाद से उनका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा। उनका आरोप है कि उनका और विधायक का कॉलेज टाइम से ही प्रेम संबंध है। लेकिन उस दौरान भी वे मेरे से मारपीट करते थे इसलिए मैंने संबंध तोड़ दिया था।

 

लेकिन जब वे 2019 में विधायक बने तो मेरे पास आए और फिर मुझे अपनी बातों के विश्वास में लिया हमारा रिश्ता फिर आगे बढ़ा। महिला अधिकारी ने बताया कि शादी के पहले हम चंडीगढ़ के एक होटल में रुके थे उस दौरान में विधायक ने मेरे साथ बहुत मारपीट की थी। उसके बाद मुझे इमोशनल ब्लैकमेल किया और मैं फिर मान गई।

 

उसके बाद विधायक ने मुझे अपना प्यार साबित करने के लिए कोर्ट मैरिज भी की। शादी के बाद से ही मेरे साथ मारपीट जारी है। और मुझे मैंटली हराश भी किया जा रहा है। मेरे और मेरे परिवार को जान का भी खतरा है क्योंकि विधायक मुझे हमेशा अपने आप को कुछ करने की धमकियां देते रहते हैं। और कई बार अपने आप को बोतल या अन्य हथियारों से मार चुके हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

1 COMMENT

Comments are closed.

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...