कुल्लू जिला के भुंतर में हुए प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में आज ज्ञापन सौंपा।
कुल्लू, आदित्य
कुल्लू जिला के भुंतर में हुए प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में आज ज्ञापन सौंपा।
जितेंद्र राजपूत ने कहा कि देवभूमि कुल्लू के भुंतर में 23 जून को हुई शर्मनाक घटना के बाद अब क्षत्रीय सभा ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से घटना को शर्मसार किया है।
प्रदेश सरकार के मुखिया के समक्ष हुई घटना से आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि देवभुमि में इस तरह का कार्य शर्मसार करने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों के बीच बाद विवाद था तो उसका समाधान किया जाना चाहिए था।
उन्होंने मांग की है इस पर निष्पक्ष जांच की जाए। अभी भी समय है प्रदेश में इस तरह की स्थित पैदा न होने दें। जितेंद्र राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी पुलिस अधीक्षक को लात मारने की घटना ने पूरे हिमाचल ही नहीं भारत में शर्मसार किया है।
हिमाचल प्रदेश जैसे शांति पूर्वक राज्य में इस तरह की घटना का होना चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह एक ईमानदार और निर्भीक छवि है आखिर ऐसा क्या हुआ कि एसपी को मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ मारना पड़ा और मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा कर्मी द्वारा पुलिस अधीक्षक को लात मारना सहित तमाम घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए इसके लिए क्षत्रिय महासभा ने आज उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री राज्यपाल मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है ताकि निष्पक्ष जांच हो।