नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया 53 पोस्ट कोड का शेड्यूल, 836 पद भरने के लिए चार जुलाई से दस अक्तूबर तक होगी लिखित परीक्षा
हमीरपुर, व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 53 पोस्ट कोड के तहत 836 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि संबंधित पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं चार जुलाई 2021 से दस अक्तूबर 2021 तक आयोजित की जाएंगी।
ये परीक्षाएं कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते रद्द की गई थी, ताकि अभ्यर्थी वैश्विक महामारी कोरोना से बच सकें। जैसे ही अब हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के मामले कम हुए, तो कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने दोबारा लिखित परीक्षा का शेडूयल जारी कर दिया है। परीक्षा का कर रहे इंतजार युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने राहत की खबर दी है।
कोरोना के चलते कई ऐसे शेड्यूलों में फेरबदल करने से युवाओं को चिंता सताने लगी थी, लेकिन अब आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड आयोग की बेवसाइट से डाउनलोड करने होंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा से 15 दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद बेवसाइट पर चैक योर अप्लीकेशन स्टे्टस पर अपने रोलनंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
रोलनंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी। एडमिट कार्ड संबंधित अभ्यर्थी के डिजिलॉकर ऐप पर भी उपलब्ध रहेंगे। यदि किन्हीं कारणों को कोई अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सके, तो वह सूचित किए गए रोलनंबर व परीक्षा केंद्र में अपना नवीनतम फोटो व आधार कार्ड, डाउनलोडेड कॉपी ऑफ एप्लीकेशन फार्म