मंडी, नरेश कुमार
जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की एक युवती के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। जांच में युवती गर्भवती पाई गई है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीडि़ता गत वर्ष अक्टूबर में मंडी शहर के इंदिरा मार्केट में एक निजी कंपनी के सेमिनार में भाग लेने गई थी। सेमिनार में आए हुए एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। एक दूसरे को अच्छी तरह जानने बाद दोनों शादी के लिए राजी हो गए। आरोपित ने शादी करने का वादा कर पीडि़ता को बस स्टैंड सुंदरनगर के पास स्थित एक होटल में बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपित ने पीडि़ता को फोन करना बंद कर दिया गया। उसके गर्भ ठहर गया। पीडि़ता ने आरोपित से किसी तरह संपर्क साधा तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया गया।
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि की है।