कार सेवा दल संस्था की और से वबिखि देवी को एक माह का राशन दिया गया

--Advertisement--

Image

कुल्लू, मनदीप सिंह

जिला कुल्लू में में कार सेवा दल निरंतर दीन दुखियों की मदद कर रहा है। कोरोना कर्फ्यु के दौरान कारसेवादल ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसमे अभी तक सैंकड़ों लोगो की मदद की जा चुकी है।

हेल्पलाइन नंबर पर ही रायसन की जया देवी ने अपनी माता और बहन की दयनीय स्थिति का दुखड़ा सुनाया और कार सेवा दल से मदद की गुहार लगाई। कारसेवा संस्था के पदाधिकारियों ने रायसन बिहार में जाकर विधवा वबिखि देवी की दयनीय स्थिति का निरीक्षण किया और पाया कि बिखी देवी अपनी बेटी के साथ रहती है. उसके पति की 2 साल पहले मृत्यु हो चुकी थी और उसके बाद तो जैसे उस पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा।

पति की मृत्यु को दो बरस हो जाने के बाद भी बिखि देवी को विधवा पैंशन का लाभ नहीं मिला। वही उसके मकान की हालत भी ठीक नहीं है। जब भी बारिश होती है तो पानी मकान के अंदर आ जाता है। विधवा की तीन बेटियां हैं और तीनों बेटियों की शादी हो गई थी लेकिन उसमें से एक बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अपनी माता के साथ ही रहने लगी।

वही बिखि देवी की बेटी जया देवी ने कारसेवा को जानकारी दी और संस्था की और से विधवा विखी देवी को एक माह का राशन दिया गया। वही बिखि देवी की बेटी जया कारसेवा से मदद पाकर बहुत खुश हुयी और कहा कि उन्होंने कार सेवा दल संस्था से मदद की मांग की थी और संस्था द्वारा उनकी माता को 1 महीने का राशन व आगे भी मदद का भरोसा दिया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...