मंत्री अनुराग ठाकुर के करीबी अमित राणा भाजपा जिला देहरा के प्रवक्ता नियुक्त

--Advertisement--

Image

देहरा, शीतल शर्मा

युवा अधिवक्ता एवम देहरा विधानसभा क्षेत्र से तालुकात रखने वाले अमित राणा भारतीय जनता पार्टी जिला देहरा द्वारा बड़ा ओहदा सौंपा है । भाजपा द्वारा अमित राणा को संगठनात्मक जिला देहरा का प्रवक्ता एवम खेल प्रकोष्ठ का संयोजक भी नियुक्त किया है।आपको बता दें अमित राणा को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का करीबी भी माना जाता है वहीं पिछले कई वर्ष से अमित राणा पार्टी में बतौर कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं।खबर की पुष्टि करते हुए भाजपा संगठनात्मक जिला देहरा के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि मण्डल से विचार विमर्श कर साथ ही अमित राणा को पार्टी के प्रति कार्य देखते हुए यह ओहदा सौंपा गया है।

कौन हैं युवा अमित राणा
अमित राणा मौखिक रूप से देहरा के निवासी है वहीं पेशे से अधिवक्ता है । अमित राणा किसी भी तारीफ के मोहताज नहीं हैं। आपको बता दें इनके पिता रजिंदर राणा भी पेशे से विधानसभा के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता है।जानकारी के अनुसार अमित राणा नगर परिषद देहरा के पार्षद भी रह चुके हैं साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं।

क्या कहते है प्रवक्ता अमित राणा
अमित राणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की भारतीय जनता पार्टी से उन्हें गहरा लगाव है वहीं पार्टी ने उन्हें संगठनात्मक जिला देहरा की बहुत ही बड़ी एवम अहम जिम्मेदारी सौंपी है जिसे वह बखूबी,पूरी निष्ठा,ईमानदारी से निभाएंगे।अमित राणा ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर,उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, विधायक रमेश धवाला,पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि,जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा,देहरा मण्डल अध्यक्ष निर्मल सिंह का धन्यवाद करते हुए आभार भी व्यक्त किया है।वहीं मण्डल अध्यक्ष निर्मल सिंह,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर सुकृत सागर ने प्रवक्ता अमित राणा को बधाई दी है वहीं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...